क्या देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा? क्या एक बार फिर से बंद होंगे दिल्ली के बाजार? ये सवाल इसलिए उठे हैं क्योंकि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पहले से कहीं ज्यादा तेज हो गई है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को चिंता में डाल दिया है. अब दिल्ली सरकार एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का सोच रही है. दिल्ली में कोरोना न हुआ रक्तबीज हो गया, जितनी खत्म करने की कोशिश हो रही है, उतना ही बढ़ता जा रहा है. पूरे राजधानी को कोरोना ने ऐसा चपेट में लिया है कि एक बार फिर से राजधानी में लॉकडाउन करने की नौबत आ रही है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं और इन बिगड़े हुए हालातों में कहीं ऐसा न हो कि दिल्ली में लॉकडाउन भी लौट आए. देखिए देशतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.