आज रविवार है, ठीक एक सप्ताह पहले आज के दिन दिल्ली में हिंसा की चिंगारी सुलगी थी- एक सप्ताह में दिल्ली ने हिंसा का बदरंग चेहरा देखा लेकिन अब हिंसाग्रस्त इलाके में शांति है. दिल्ली के लोगों के बीच शांति के संदेश दिए जा रहे हैं. आम लोगों की जिदंगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. दुकानें खोली जा रही है, लोग काम पर जा रहे हैं- लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन का कोई अता-पता नहीं है. हिंसा भड़काने और हत्या के आरोप के बाद वो फरार हैं. वहीं दिल्ली पुलिस कमर कस चुकी है, दोषियों की तलाश जारी है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा को लेकर 167 मुकदमे दर्ज किए है, पुलिस ने 885 लोगों को या तो गिरफ्तार कर लिया है या फिर हिरासत में ले लिया है. देखें ये पूरा वीडियो.