scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में 2 घंटे की बारिश और पानी-पानी हो गए सरकार के दावे!

दिल्ली में 2 घंटे की बारिश और पानी-पानी हो गए सरकार के दावे!

आधे हिंदुस्तान में बारिश ने कोहराम मचा रखा है. क्या पहाड़ क्या मैदान सब पानी पानी हो रहे हैं. देशतक में हम आपको दिखाएंगे सैलाब की रौंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें. यूपी, बिहार, असम, हिमाचल से लेकर दक्षिण भारत का हाल.दिल्ली को दुनिया के सबसे एडवांस सिटी बनाए जाने की दावे किए जाते हैं. लेकिन हर साल बारिश में दिल्ली का यही हाल होता है. ना पानी की निकासी का इंतजाम, ना बारिश से निपटने की तैयारी. सरकार किसी की भी हो बस एक दूसरे पर टोपी ट्रांसफर कर अपना पल्ला झाड़ने के लिए हर पार्टी का नेता तैयार है. देखें कैसे पहली बारिश ने खोल दी है दिल्ली की पोल.

Advertisement
Advertisement