scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान की गोली और शांति की बोली साथ-साथ कैसे?

पाकिस्तान की गोली और शांति की बोली साथ-साथ कैसे?

जम्मू-कश्मीर में सरहद पर बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल की पाक फौज ने ना सिर्फ धोखे से हत्या की बल्कि उनके शरीर को क्षत विक्षत कर दिया.  हिंदुस्तान गुस्से में है और शहीद की शहादत का बदला मांग रहा है. बीएसएफ हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार की शहादत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मोदी को चिट्ठी लिखकर बातचीत शुरू करने की अपील कर रहे हैं. भारत ने मुलाकात पर हामी भरी है लेकिन बातचीत की नहीं.

Terming the killing of a BSF jawan by Pakistani troops as barbaric, Ministry of External Affairs (MEA) on Thursday said that India will take up the issue with Pakistan in an appropriate manner. The missing BSF jawan was found dead with his throat slit and the body bearing multiple bullet injuries in Jammu region.

Advertisement
Advertisement