scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: 25 साल बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर साथ है बीएसपी और एसपी

देश तक: 25 साल बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर साथ है बीएसपी और एसपी

1993 में कांशीराम और मुलायम सिंह ने जो गठबंधन किया था, आज वही तस्वीर फिर दोहराई गई, लोकसभा चुनाव के रण के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया. असंभव सी दिखने वाली दोस्ती...हकीकत में तब्दील हो गई. ये वो दोस्ती है जिसके बाद एसपी-बीएसपी खेमा में पटाखे छूट रहे और बीजेपी नेतृत्व के माथे पर बेचैनी की बूंदे छलक रही हैं. 25 साल बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर साथ है बीएसपी और एसपी. बीजेपी के विरुद्ध तनकर खड़े होने का ऐसा ही गठबंधन 1993 में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम और समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुखिया मुलायम सिंह यादव ने किया था...इतिहास खुद को दोहरा रहा है...दोनों दलों को जीत का भरोसा है.

In 1993, Kanshiram and Mulayam Singh Yadav formed an alliance against the BJP government, and once again, the same picture is repeating itself, this time, BSP supremo Mayawati and SP chief Akhilesh Yadav have come together for 2019 general elections. Friendship, which seemed almost impossible, has now become real. After this friendship, SP- BSP was celebrating and the drops of anxiety came on the faces of BJP leaders. After 25 years, once again, BSP and SP have come together in Uttar Pradesh. The history is repeating itself in Uttar Pradesh.

Advertisement
Advertisement