scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा का 'आक्रोश'

देश तक: रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा का 'आक्रोश'

रायबरेली में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का स्म़ति ईरानी द्वारा अमेठी के लोगों को जूते बांटने को लेकर आक्रोश साफ-साफ दिखने को मिला. चुनावप्रचार के दौरान प्रियंका ने स्मृति ईरानी पर अमेठी के लोगों के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरे देश के साथ विश्वासघात कर रही है. इसके बाद स्मृति ईरानी ने भी ने प्रियंका पर पलटवार करने में देरी नहीं लगाई. स्मृति ईरानी ने पलटवार में कहा कि एक्टर मैं रह चुकी हूं इसलिए प्रियंका एक्टिंग न करें तो बेहतर है, जहां तक उन गरीब नागरिकों की बात है जिनके पैरों में जूते नही हैं तो मैं यही कहना चाहूंगी कि अगर उनमें (प्रियंका गांधी) जरा सी भी शर्म बाकी है तो वह खुद जाकर देख लें कि सच क्या है?चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Priyanka Gandhi Vadra on Monday attacked Bharatiya Janata Party (BJP) leader Smriti Irani for distributing shoes to people in Amethi, a traditional Congress bastion.Priyanka Gandhi said Irani has disrespected the people of the constituency by her act. Smriti Irani is contesting the elections against Congress president Rahul Gandhi from Amethi. Retaliating against Priyanka Gandhi, Smriti Irani sarcastically said that she is the actor and it would be better if Priyanka Gandhi does not try acting. She further said that the main purpose of distributing the shoes was to aide the people of the region, some of whom do not have a single pair of shoes. Smriti Irani then requested Gandhi to go and see the situation with her own eyes to find the reason behind donating shoes.

Advertisement
Advertisement