अमृतसर के निरंकारी भवन पर दो संदिग्ध हमलावरों ने ग्रेनेड फेंककर अफरातफरी मचा दी. अब तक कोई हमलवार पकड़ा नहीं गया है. पंजाब में कड़ी मशक्कत के बाद हासिल की गई शांति को आज एक धमाके ने झकझोर कर रख दिया. अमतृसर के एक गांव में निरंकारी आश्रम में सत्संग के दौरान ही एक ग्रेनेड धमाके ने तीन लोगों की जान ले ली. क्या ये पंजाब में दहशत का दौर लौटाने की दस्तक है ?
Three persons were killed and many injured in a grenade attack on a prayer hall brimming with around 200 devotees on the outskirts of the city on Sunday. The blast occurred during a religious gathering of the Nirankari sect at Nirankari Bhavan in Adliwal village near Amritsar. According to eyewitness accounts, the grenade was lobbed by bike borne persons.