अमृतसर में लोगों के गहरे जख्मों पर आज पुलिस ने नमक रगड़ दिया.अस्पतालों में भर्ती अपने घायल परिजनों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे लोग रेल की पटरियों पर धरना दे रहे थे लेकिन इनको समझाने बुझाने की बजाय पुलिस सीधे लाठियां लेकर निकल पड़ी.
The Punjab police fought running battles with people who had blocked rail tracks at Amritsar.