सीबीआई में नंबर एक और नंबर दो के झगड़े के बीच वहां पर आध्यत्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर अब ध्यान कराने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए दिल्ली के सीबीआई हेडक्वार्टर में शनिवार से तीन दिवसीय वर्कशॉप शुरू होने जा रहा है. ऑर्ट ऑफ लीविंग की तरफ से किए जाने वाले इस कार्यक्रम में सीबीआई अफसरों को ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा. इस प्रोग्राम को लेकर प्रशांत भूषण ने सवाल खड़ा किया है. देखिए देश तक का पूरा वीडियो......
The Central Bureau of Investigation (CBI) is oraganising an Art of Living workshop for more than 100 senior CBI officers. The investigation agency said that the workshop is being organised to "improve positivity, enhance synergy and generate a healthy atmosphere" within its ranks. The CBI said that the workshop will help staff to "achieve their full potential". Over 150 officers, from the rank of inspectors to interim CBI director Nageshwar Rao will be attending the workshop, which will be held at the CBI headquarters in New Delhi.