scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: कश्मीर पर मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक, विपक्ष चारों खाने चित

देश तक: कश्मीर पर मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक, विपक्ष चारों खाने चित

गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने संबंधी संकल्प के साथ राज्य पुनर्गठन बिल और आरक्षण संशोधन बिल पेश किया जिसे सदन की मंजूरी मिल गई है. प्रस्ताव के अनुसार, जम्मू और कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा. इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा. केंद्र के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है. देश तक में देखें गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में क्या कहा. साथ ही पैनेलिस्ट से जानें कि क्या अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने से चमकेगा कश्मीर का भविष्य.

In a major development, Rajya Sabha on Monday approved a resolution abrogating Article 370 for Jammu and Kashmir and a bill to bifurcate the state into two union territories with Home Minister Amit Shah saying the controversial provisions were responsible for lack of development in the state. Amit Shah said this move will help bringing Kahmir into mainstream. The move was criticised by several political parties saying it is the black day in democracy. In Desh Tak, we will ask some pertinent questions from experts in this connection. Find out whether this decision will turn out to be a masterstroke or would it end up in a joke.

Advertisement
Advertisement