देश तक में आज बात करेंगे, प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में आज पीएम मोदी ने भी आस्था की डुबकी लगाई. भक्ति के साथ चुनावी शक्ति के महाभियान की तस्वीरों ने आज देशभर में सुर्खियां बटोरी. साथ ही बांग्लादेश से इस वक्त की बड़ी खबर, वहां विमान अपहरण की कोशिश हुई है. चिटगांव एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बताया जाता है कि एक पैसेंजर ने बंदूक के साथ कॉकपिट में घुसने की कोशिश की.
A Dubai bound flight was forced to make an emergency landing in a Bangladesh city on Sunday after an attempted hijacking. The Biman Bangladesh Airlines plane had taken off from the capital of Dhaka when it was forced to make an emergency landing at the airport in Chittagong.