scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या में प्रभु राम की 'मूर्ति' तैयार, मंदिर का इंतजार!

अयोध्या में प्रभु राम की 'मूर्ति' तैयार, मंदिर का इंतजार!

भले ही अयोध्या केस का फैसला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. राम मंदिर को लेकर अभी चीजें साफ नहीं है, लेकिन श्री राम मंदिर की मूर्तियां तेजी से तैयार की जा रही हैं. इन मूर्तियों को बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से काम में तेजी लाने को कहा गया है. कारीगयों की छुट्टीयां रद्द कर दी गई हैं. आजतक पर पहली बार उन मूर्तियों के दर्शन कीजिए जिनके बारे में दावा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने पर इन्हीं मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी. देखिए पूरी रिपोर्ट...

Ayodhya is just waiting for Ram Temple because making of idols in Ayodhya is in full swing. You can take first glimpse of how artisans are giving finishing touch to the Idols. See Aaj Tak exclusive report on idols from Ayodhya.

Advertisement
Advertisement