अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर अदालत से लेकर सियासत तक बुरी तरह सांसत आई बीजेपी क्या किसी नतीजे तक पहुंच चुकी है. ये सवाल इसलिए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने जो इशारा किया है उसने रामवादी राजनीति के भक्तों की उम्मीद बढ़ा दी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वो दिवाली के मौके पर खुशखबरी लेकर अयोध्या जा रहे हैं. इस बयान पर सियासत ने जोर पकड़ ली है.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has said that he is going to Ayodhya with good news on the occasion of Diwali. The Ayodhya dispute case is in the Supreme Court. The next hearing is due in January and no date is for the decision. But before that different meaning of the good news is being extracted.