हमेशा मुखर रहने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट से नया विवाद खड़ा कर दिया है. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे मेरा मस्जिद वापस चाहिए. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या जमीन विवाद में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन रामलला को सौंपी थी और मस्जिद के लिए अयोध्या में ही अलग से पांच एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया था. इस केस में पक्षकार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और इकबाल अंसारी ने फैसले का स्वागत किया था लेकिन ओवैसी उसी दिन से फैसले के खिलाफ खड़े हैं. देखें ये रिपोर्ट.