पटना में धुआंधार बारिश से आई बाढ़ के बाद सियासत की बाढ़ का दौर जारी है. अस्त व्यस्त राहत और बचाव कार्यों को लेकर नीतीश सरकार की पहले ही किरकिरी हो रही है. अब बीजेपी नेता भी इस त्रासदी के लिए सीएम नीतीश कुमार को ही निशाना बना रहे हैं. 6 दिन हो गए, पटना से पानी तो उतरा नहीं, सियासत का पारा जरूर चढ़ता जा रहा है. देखें देश तक का ये एपिसोड.