scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: बीजेपी सांसद-विधायक में जूतम-पैजार

देश तक: बीजेपी सांसद-विधायक में जूतम-पैजार

दोनों बीजेपी नेताओं के बीच किसी प्रोजोक्ट की आधारशिला पर नाम न होने को लेकर बहस शुरू हुई थी जो बाद में हाथापाई तक जा पहुंची. अब प्रशासन की मौजूदगी में कैमरे के सामने जनप्रतिनिधियों के ऐसे बर्ताव से उनके आचरण पर सवाल उठने लाजमी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ़ की गई एयर स्ट्राइक के 9 दिन बाद आज वायुसेना ने मोदी सरकार को सबूत सौंप दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक वायुसेना ने सरकार को सैटेलाइट इमेज के सबूत सौंपे हैं. अब सरकार पर है कि आखिर वो इन सबूतों को सार्वजनिक करेगी या नहीं. देखें दिनभर की बड़ी खबरें.

Two Bharatiya Janata Party leaders fought with each other after an argument between the two turned ugly. In the video, BJP MP Sharad Tripathi were seen hitting BJP MLA Rakesh Singh with his shoe to which the latter retaliated by slapping the MP. In other news, Indian Air Force on Wednesday has given proofs of Balakot airstrike in Pakistan to Narendra Modi government. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement