दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के शपथग्रहण के 100 घंटे के भीतर ही नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट के विस्तार का फैसला कर लिया. इसमें एक-दो नहीं बल्कि 8 मंत्रियों को शपथ दिलाई गयी. लेकिन खास बात ये रही नए मंत्रियों में सभी के सभी जेडीयू से हैं. बीजेपी ने न्योते के बावजूद भी अपने कोटे से मंत्री नहीं बनवाए. ठीक वैसे ही जैसे जेडीयू ने मोदी कैबिनेट से दूरी बनाई थी.
Bihar CM Nitish Kumar, who was upset after Janata Dal (United) was allocated only Cabinet berth in the new Modi government, offered only one seat to the Bharatiya Janata Party (BJP) in the Bihar cabinet which was expanded on Sunday. In the state cabinet expansion, Nitish Kumar included eight leaders of the JD(U) and offered one seat to the BJP, for which the latter is yet to find a candidate.