scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: सियासत के सुनहरे दौर का अंत, नहीं रहे अरुण जेटली

देश तक: सियासत के सुनहरे दौर का अंत, नहीं रहे अरुण जेटली

अरुण जेटली नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद आज एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका पार्थिक शरीर एम्स से दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास पर लाया गया तो आखिरी दर्शन के लिए बड़ी तादाद में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का तांता लग गया. कल सुबह 10 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में जनता के आखिरी दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. निगम बोध घाट में कल दोपहर दो बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. देखें देशतक का ये एपिसोड.

Veteran BJP leader and former Finance Minister Arun Jaitely died on Saturday in New Delhi. He was 66. Arun Jaitely had been suffering from various ailments for the past few years. He was admitted to the All India Institute of Medical Science (AIIMS) New Delhi on August 9. In a statement, AIIMS said he was being treated by a multidisciplinary team of senior doctors.

Advertisement
Advertisement