लोकसभा चुनाव में जिस तरह से एसपी-बीएसपी और आरएलडी की साझा रैली का प्लान तैयार हुआ है, उसे देखते हुए मायावती के लिए इससे बचना मुश्किल हो सकता है. 19 अप्रैल को 24 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव एक ही मंच पर नज़र आ सकते हैं. जब मकसद बड़ा हो तो पुराने घाव भूलने पड़ते हैं, चाहे वो कितना भी पीड़ादायक क्यों ना हो. यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती का समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाना ऐसा ही कदम था. अब खबर है कि बीएसपी-एसपी गठबंधन को यूपी में जिताने के लिए मायावती एसपी नेता मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांग सकती हैं.
Bahujan Samaj Party chief Mayawati is likely to share stage with Mulayam Singh Yadav and campaign for him in his stronghold Mainpuri as part of the joint rallies strategy. In the backdrop of the infamous Guest House incident of Lucknow that took place on 1995, speculations are rife that Mayawati might campaigning for the Mulayam Singh in Mainpuri. For more details watch this report.