scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार की 'संकट कथा'

देशतक: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार की 'संकट कथा'

देशतक में बात करेंगे मध्य प्रदेश की जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत ने कांग्रेसी की होली पर पानी फेर दिया है. सुबह-सुबह कमलनाथ के संकट काल में सिंधिया की एंट्री हुई. पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया और अब बीजेपी में ज्योति फैलाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि सिंधिया को राज्यसभा के रास्ते दिल्ली लाकर मंत्री पद दिया जाएगा और उनके समर्थकों को मध्य प्रदेश मे बडे़ पद दिए जाएंगे. अबतक कांग्रेस के कुल 22 विधायकों ने इस्तीफे दे दिए हैं. कांग्रेस भी एक तरह से सरेंडर मोड मे हैं. इस्तीफे पर इस्तीफे के बाद कांग्रेस खुद मान रही है कि सरकार तो अब गई . दिल्ली में बीजेपी चुनान समिति की बैठक भी चल रही है जिसमें सिंधिया को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर मुहर लग सकती है. देशतक में देखें मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार की 'संकट कथा'.

Advertisement
Advertisement