बंगाल से लेकर दिल्ली, भोपाल, मध्य प्रदेश और बिहार तक डॉक्टरों की हड़ताल से आज मरीज कराहते रहे. मसला कोलकाता में डॉक्टरों की पिटाई से शुरु हुआ और धीरे धीरे सारे शहरों के मेडिकल एसोसिएशन शामिल होते गए. हालत ये हैं कि मसला कोर्ट तक पहुंचा और अदालत ने कहा कि सरकार बीच बचाव करे. बात करे और रास्ता निकाले, लेकिन सियासत को भी जैसे टॉनिक मिल गया है. केंद्र और ममता सरकार आमने सामने हैं. पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही सियासी हिंसा और डॉक्टरों के आक्रोश से सवालों में घिरी ममता बनर्जी ने अब बांग्ला कार्ड चला है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर बंगाल में रहना है तो बांग्ला बोलना पड़ेगा. ममता के बांग्ला कार्ड पर चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए देश तक.
The protests of doctors which started on Tuesday, have snowballed after Bengal CM Mamata Banerjee refused to acknowledge the protests in NRS Medical College and Hospital of Kolkata. Bengal CM Mamata also threatened the doctors with severe action if they did not end the agitation at once. After all this happened protests still continue with greater intensity and it spreading with more and more hospitals and doctors joining the protests across the country. Meanwhile West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee played Bangla card and said that We have to bring Bangla forward. When I go to Bihar, UP, Pujnab, I speak in their language, if you are in Bengal you have to speak Bangla. I will not tolerate criminals who stay in Bengal and roam around on bikes, says Mamata. watch Desh Tak with Chitra Tripathi.