आजम खान की ज़ुबान कितनी गंदी है, इसका परिचय मध्य प्रदेश के विदिशा में आजम खान ने एक बार फिर दिया. जब संवाददाताओं ने आज़म से पूछा कि आपने जया पर जो बयान दिया है उस पर आपको क्या कहना है, आजम खान ने जवाब देने के बजाय एक बार फिर बेशर्म बोल बोले, उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपके वालिद के जनाजे में आया हूं, आपके पिता मर गए हैं उनके जनाजे में आया हूं. इसके ठीक पहले आजम खान ने जया प्रदा के लिए बेशर्म बोल बोलकर सभ्यता की सारी सरहदें लांघ चुके थे.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
SP leader Azam Khan, for his objectionable comment against actor-turned politician Jaya Prada, misbehaved with media personnel when questioned. He said to media that he came to attend the funeral Meanwhile when EC took action on CM Yogi and Mayawati, everybody is waiting for a strict action to be taken against Azam Khan.