देश भर से कोरोना वॉरियर्स को सलामी देते हुए अदभुत और अविश्सनीय तस्वीरें सामने आईं हैं. आज कोरोना योद्धाओं के सम्मान आसमान झुक गया. अदृश्य वायरस दुश्मन से दो-दो हाथ करने वालों सम्मान में फूलों की बारिश हुई. देशभर के अस्पतालों पर वायु सेना के लड़ाकू विमान डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं पर पुष्प-वर्षा की. फिर मेडिकल स्टॉफ तालियों से आभार जताने लगे. देश तक में देखिए आज दिन भर की बड़ी खबरें.