scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: कोरोना का हर 3 में से एक मरीज ठीक हो रहा है, रिकवरी रेट बढ़कर हुई 29 फिसदी

देश तक: कोरोना का हर 3 में से एक मरीज ठीक हो रहा है, रिकवरी रेट बढ़कर हुई 29 फिसदी

देशतक में देखिए कोरोना से जुड़ी तमाम खबरें और साथ में देखें खाली पेट और खाली जेब घर लौटने की मजबूरी कैसी बनी मजदूरों का काल. वेतन के हक को लेकर कामगारों ने कहां कहां किया हंगामा. लेकिन इन सब के बीच कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर भी सामने आई है. देश में कोरोना के रिकवरी रेट में धीर-धीरे सुधार आ रही है. अब रिकवरी रेट 29.36 फिसदी पहुंच गया है. अस्पताल में भर्ती हर तीन में से एक कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. देश में अब तक कुल 16,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 1,886 पर पहुंच गया है. 56 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement