देश में कोरोना की रफ्तार में फिलहाल कमी नहीं आई है. देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद बढ़कर 6761 हो गई है. जबकि मौतों का आंकड़ा 200 के पार चला गया है अब तक 206 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस बीच 515 मरीज ठीक होकर घर भी चले गए हैं. वहीं, दिल्ली में हॉटस्पॉट्स को सील किए जाने का आज दूसरा दिन था. कोरोना मरीज़ों वाले ऐसे 20 हॉटस्पॉट हैं. इनमें से कई इलाकों में सीलबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. वहीं मास्क न पहनने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.