तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक चल रही है. इस बैठक में कोरोना से जंग में पीएम मोदी ने राज्यों की तारीफ की और कहा कि ये तय करना होगा कि कोरोना संक्रमण गांवों तक न पहुंचे. पीएम मोदी ने जहां कोरोना संक्रमण को रोकने पर जोर देने की अपील की, वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 12 मई से पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने के फैसले का विरोध किया. केसीआर ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरु और चेन्नई जैसे महानगर कोरोना के रेड जोन हैं और सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन शहरों से ट्रेनों को चलाया गया तो वायरस तेजी से फैलेगा और संक्रमितों की संख्या में उछाल आएगा. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.