कोरोना वायरस ने दुनिया भर के देशों में कहर मचा रखी है. इटली में मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया है. वहीं, स्पेन में 6,803 और चीन में 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. यहां मौत का आंकड़ा 30 पार कर चुका है और 1100 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. पूरी दुनिया में 7 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर के देशों से जुड़े कोरोना वायरस के अपडेट्स के लिए देखिए देश तक.