पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पुलिस और पब्लिक के बीच जबरदस्त भिडंत हुई. तूफान के बाद बिजली गुल होने से लोग नाराज थे. इस बीच पीड़ित लोगों से मिलने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष जाना चाहते तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. मामला बढ़ा तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेश जारी कर राजनीति ना करने की अपील की. नॉर्थ 24 परगना में पिछले 72 घंटे से बिजली पानी नहीं है. चक्रवाती तूफान ने लोगों को बेबस कर दिया है. तूफान की वजह से बंगाल के कई जिलों में बिजली-पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है. देखिए देश तक.