करीब 6 घंटों के इंतजार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नंबर आ ही गया. बता दें कि अरविंद केजरीवाल नामांकन के लिए दोपहर करीब 12 बजे से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. बारी का इंतजार करते-करते शाम ढल गई, लेकिन केजरीवाल का नंबर नहीं आया. हलांकि केजरीवाल ने आपा नहीं खोया और कतार में लगे-लगे मोबाइल फोन पर बयान देते रहे. नामांकन की अड़चन अपनी जगह, लेकिन चुनावी जंग में केजरीवाल के सामने कोई रोड़े नहीं हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से सिर्फ नाम के लिए उम्मीदवार उतारे हैं. यानि कि केजरीवाल के सामने चुनौती नहीं के बराबर है. देखें ये रिपोर्ट.