दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया है. दिल्ली के जाफराबाद में शाहीनबाग की तर्ज पर महिलाओं ने सड़क बंद कर दी. जिसके विरोध में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के नेतृत्व में समर्थक धरने पर बैठ गए. इसी भीड़ पर अचानक पत्थरों से हमला कर दिया गया और फिर देखते ही देखते इलाके में बवाल मच गया. इस दौरान एक गली से कुछ लोग आए और कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया. इसके जवाब में कपिल मिश्रा के समर्थकों ने पथराव करने वालों का पीछा किया और पथराव की जवाबी कार्रवाई की. मौजपुर चौराहे के पास पथराव का यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा. देश तक में देखिए पूरी रिपोर्ट.