scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: मौसम का यू टर्न, दिल्ली पर 'कोल्ड अटैक'

देश तक: मौसम का यू टर्न, दिल्ली पर 'कोल्ड अटैक'

राजधानी दिल्ली में मौसम ने ऐसा यूटर्न मारा कि दिन में ही रात हो गयी. देर रात से ही बारिश हो रही है. कई जगहों पर तो ओले भी गिरे. इस बेमौसम बरसात ने दिल्ली वालों की मुश्किलें बढ़ा दी. मौसम के बिगड़े मिजाज का सबसे ज्यादा खामियाजा स्कूली बच्चों को उठाना पड़ा.  एक तो बेहिसाब सर्दी.  ऊपर से बारिश. बारिश और अंधेरे की वजह से दिल्ली की सड़कों पर गाड़िय़ों की रफ्तार सुस्त हो गयी.  दिन में भी लोगों को हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ रही है.

Heavy downpours and hailstrom lashed parts of Delhi NCR adding to the chill in the national capital on Tuesday. Heavy traffic jams were witnessed on Delhi roads following the rains. A completely dark sky enveloped the national capital till 9am on Tuesday. Moderate to heavy rain was recorded in several parts of the city on Monday as well. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement