छठे चरण के चुनाव में आज देशभर के 7 राज्यों की 59 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया. 7 राज्यों समेत दिल्ली की सातों सीटों पर आज वोट डाले गए. हलांकि दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी का असर मतदान पर साफ नजर आया. जिस दिल्ली की सियासत में इतनी गरमा-गर्मी रही है वहां मतदान उतना ही ठंडा दिखा. आज दिल्ली की 7 सीटों पर सिर्फ 45 फीसदी ही मतदाना हुआ है. अब सवाल ये है कि इतने कम मतदान प्रतिशत के बाद किसके हाथ आएगी दिल्ली की सत्ता? आज भीषण गर्मी और हिंसा के बीच क्या रहा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान का माहौल, देखिए देश तक में.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
In the sixth phase, the polling on 59 Lok Sabha seats of 7 states took place. With the polling in 7 states, the polling on 7 seats of Delhi has been successfully completed. Though, due to scorching heat, the voter turnout in Delhi was less. The voter turnout on seven seats of Delhi was 45 percent. Now, the question arises, which party will get lucky in Delhi. Watch Deshtak.