scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: आतंकियों के साथ किस हद तक जुड़ा था DSP देवेंद्र सिंह?

देश तक: आतंकियों के साथ किस हद तक जुड़ा था DSP देवेंद्र सिंह?

हिज्बुल के दो आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह अब सवालों का सामना कर रहे हैं. इस पूरे मामले में एनआईए ने अब जांच का जिम्मा ले लिया है और देवेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए कश्मीर पहुंच चुकी है, उधर डीएसपी के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है, वो तलाश में जुट गई है कि डीएसपी आतंकियों के साथ किस हद तक जुड़ा हुआ था. इस पर देखें देश तक.

Advertisement
Advertisement