scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: केमिकल फैक्ट्री में धमाके ने ली दर्जन भर जिंदगियां

देश तक: केमिकल फैक्ट्री में धमाके ने ली दर्जन भर जिंदगियां

महाराष्ट्र के धुले के वहाड़ी इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री आग के गोले में बदल गयी. सुबह जब फैक्ट्री का ताला खुला तो 100 के करीब मजदूर रोज की तरह काम पर पहुंचे थे. लेकिन तभी अचानक आग लग गई और फिर एक जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोग घायल हो गए हैं. राज्य सरकार ने मृतकों के लिए 5-5 लाख के मुआवजे का एलान किया है. देश तक में देखिए पूरी खबर.

At least 12 workers were killed and 58 injured in a blast after massive fire broke out due to multiple gas cylinders exploding at a chemical factory in Dhule district of Maharashtra on Saturday. Several teams of police, disaster management and fire brigade conducted rescue operations at chemical factory situated in Dhule. CM Devendra Fadnavis expressed grief over loss of lives in explosion and also announced rupees 5 lakh to the kin of deceased. Watch Desh Tak.

Advertisement
Advertisement