मॉनसून की मार में क्या मैदान और क्या पहाड़, बाढ़ में उफनाती नदियों ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है. मैदान से लेकर पहाड़ तक नदियां तांडव मचा रही हैं. देश के कई हिस्सों में नदियां उफान पर हैं और जिंदगी घुटनों पर. कहीं उफनाती नदी कार को बहा ले गई तो कहीं इंसान को. देश में कैसे मचा है जलतांडव, देखिये देश तक में पूरी रिपोर्ट.