असम में बाढ़ और बारिश ने कोहराम मचा रखा है. अब तक राज्य में कुल 85 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 26 जिले बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. घरों के अंदर पानी भर गया है. राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल के जाबांज जान पर लेकर लोगों को बाढ़ के बीच से रेस्क्यू कर रहे हैं. स्थिति का आकलन करने के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ग्राउंड पर जा रहे हैं. राहत कैंपों का दौर कर रहे हैं. जनता को हर मदद पहुंचाने का भरोसा दिया है. राज्य में बाढ़ से 70 लाख लोग प्रभावित हैं 33 में से 24 जिले बाढ़ की चपटे में है. बिहार के 8 जिले बाढ़ की चपेट में है. सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनजंग, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण जिला पानी-पानी है. देखें देश तक.