नए ट्रैफिक चालान पर पूरे देश से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं. कहीं विरोध हो रहा तो कहीं इसे सही करार दिया जा रहा है. कई राज्यों ने इस कानून को मानने से इनकार कर दिया तो कई जगह जुर्माने की रकम को कम करने का फैसला ले लिया गया. इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक घटना ऐसी सामने आई जिसने सभी को बुरी तरह झकझोर दिया. एक इंजीनियर को घर जाते वक्त पुलिस वाले रोकते हैं- बहस होती और फिर उसकी हार्ट अटैक से मौत हो जाती है. पुलिस वालों उसे अस्पातल ले जाने की जगह मौके से फरार हो जाते हैं.