हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे बने सेहज ढाबा और गेस्टहाउस की बिल्डिंग गिर गई. इस बिल्डिंग के नीचे कई लोग दब गए हैं. पहले 35 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका थी. अभी तक मलबे के नीचे दबे 23 लोगों को बचा लिया गया है. इसमें 18 सेना के जवान भी शामिल हैं. इस खबर पर अधिक जानकारी के लिए देखिए देश तक.
A guest house building collapsed due to heavy rains in Solan district in Himachal Pradesh. Three people have been reported dead in this accident so far. 18 Army personnel are also said to be trapped along with others under the debris of the building. Watch Desh Tak to know about this news.