बाढ़ और बारिश के कहर के बीच हरियाणा के पंचकूला से हैरान करने वाली तस्वीरें आईं हैं. यहां उफनती नदी के बीच बच्चे पाइप के सहारे रेंगते नजर आ रहे हैं. इन बच्चों की जरा सी गलती इनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. मौत को चुनौती देते इन बच्चों का ये वीडियो वायरल हो गया है.
The boys you see crossing the river with the help of a pipeline in the picture.