बाढ़ का कहर दक्षिण भारत से उत्तर भारत की ओर मुड़ गया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश ने भयंकर शक्ल अख्तियार कर ली है. सैलाब की मार से धंसकते पहाड़, दोनों राज्यों में दहशत फैला रहे हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने बर्बादी का ऐसा मंजर दिखाया है कि इन इलाकों के बाशिदें थर-थर कांप रहे हैं. देश तक में देखिए पूरी खबर.
Havoc of flood have turned its way from South India to North India. Heavy rains have created danger in Hiamchal Pradesh and Uttarakhand. Landslide due to heavy rains are creating havoc in both the hilly states. Watch Desh Tak.