scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: देखिए कैसे AIIMS में पहली मंजिल से पांचवी तक पहुंची आग?

देश तक: देखिए कैसे AIIMS में पहली मंजिल से पांचवी तक पहुंची आग?

दिल्ली के एम्स में आज शाम अचानक आग लग गई.  शुरुआत शाम करीब पांच बजे हुई थी जब एम्स के इमरजेंसी वार्ड से सटे टीचिंग ब्ल़ॉक के दूसरे फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से लगी थी. आग बुझाने के लिए दमकल की कुल 34 गाड़ियों को आग बुझआने में लगाया गया. अभी भी आग बुझाने का काम जारी है. हालांकि सारे मरीज सुरक्षित है. देखिए देश तक.

Fire broke out at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) hospital in Delhi. 34 fire tenders have reached the spot and are trying to control the fire. At first teaching block cathches fire during short circuit which is near the emergency ward at second floor. All patients are safe. Watch Desh Tak.

Advertisement
Advertisement