वीर विंग कमांडर अभिनंदन आज़ाद हैं तो देश को सुकून और परिवार को राहत है. लेकिन एयरफोर्स के आंख कान खड़े हैं. सिर्फ एयरफोर्स ही नहीं दूसरी सरकारी एजेंसियां भी जानना चाहती हैं कि पाकिस्तान में अभिनंदन के साथ क्या हुआ. हर कोई समझना चाहता है पाकिस्तान में उनके 56 घंटे की पूरी कहानी. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने कई मौके पर प्रताड़ित करने की कोशिश की थी.
Sources said that after returning from Pakistan, Wing Commander Abhinandan Varthaman has informed that though he was not physically tortured by the Pakistanis, he went through a lot of mental harassment. Everyone wants to know about the behaviour of Pakistanis towards him. Abhinandan walked into India through the Wagah-Attari border after spending around 56 hours in Pakistani captivity. For more details watch this report.