सीमा पर चीन को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना तैयार है. वहीं देश में अब चीन के सामानों के बहिष्कार ने जोर पकड़ लिया है. हिंदुस्तान से कमाई करने वाला चीन इस पैसे का इस्तेमाल भारत के खिलाफ ही कर रहा है. ऐसे में अब चीन को आर्थिक झटका देने की तैयारी है. दूसरी ओऱ पूरा देश आज नम आंखों से उन रणबांकुरों को सलाम कर रहा है, जिन्होंने अपने रक्त से अपनी शौर्य की कहानी लिखी है. जिन्होंने अपनी जान का दान करके देश की सुरक्षा की है. देखिए देश तक.