राहुल गांधी ने जबलपुर की रैली में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर एक बार फिर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी पूछते हैं कि न्याय का पैसा कहां से आएगा. मैं कहता हूं अडानी-अंबानी से निकाल कर दूंगा. साथ ही राहुल ने कहा कि राफेल डील की भी जांच होगी. वो यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हत्या के आरोपी हैं. बता दें कि राहुल गांधी अमित शाह पर पहले भी ऐसे हमले कर चुके हैं. मध्यप्रदेश के जबलपुर में राहुल गांधी ने अमित शाह को हत्या का आरोपी कहकर निशाना साधा और उनके बेटे जय शाह को जादूगर कहा. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Rahul Gandhi once again attacked on PM Modi and BJP President Amit Shah in Jabalpur rally.Rahul said that Narendra Modi asks where the money for NYAY will come from, I say that I will get this money from Adani and Ambani. Attacking on Amit Shah Rahul said that BJP President Amit Shah is accused of murder and his son, Jai Shah is a magician. Watch Desh Tak.