CAB के खिलाफ विरोध की आग आज दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में पहुंच गई. CAB के खिलाफ यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र आज सड़कों पर उतरे. छात्रों का कार्यक्रम संसद कूच करने का था लेकिन पुलिस ने उन्हें कैंपस के पास ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और छात्रों में जबर्दस्त छड़प हुई. आजतक की टीम जामिया के छात्रों के प्रदर्शन को कवर करने के लिए मौके पर मौजूद थी, इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने संवदाददाता पुनीत शर्मा से धक्कामुक्की और बदसलूकी की कोशिश की. देखिए देशतक.