scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट फिर कैसे हुआ धमाका?

देश तक: जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट फिर कैसे हुआ धमाका?

जम्मू ग्रेनेड धमाके के तार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. जम्मू के बस स्टैंड में जो धमाका हुआ है, अब पुलिस भी इसकी जांच आतंकी हमले की थ्योरी से ही कर रही है क्योंकि गिरफ्तार किए गए शख्स ने कबूल कर लिया है कि इसे अंजाम तक पहुंचाने का आदेश हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर ने दिया था. इस बीच बड़ा सवाल ये भी है कि पुलवामा हमले के बाद जब पूरे राज्य में हाई अलर्ट है तो फिर बस स्टैंड जैसे संवेदनशील इलाके में ग्रेनेड धमाका कैसे हुआ.  

A teenager was killed and at least 30 peoples injured in a grenade attack in Jammu today, The person who threw the grenade has been arrested by police and he has confessed to the crime. The man who arested, his name is Yasir Bhatt. Yasir Bhatt was tasked to throw this grenade by District Commander of Hizbul Mujahideen in Kulgam.

Advertisement
Advertisement