scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: देश तक: J-K में 370 हटने के 22 दिन बाद आतंक की पहली दस्तक

देश तक: देश तक: J-K में 370 हटने के 22 दिन बाद आतंक की पहली दस्तक

कश्मीर में छूट मिलते ही आतंकियों के मंसूबे से परदा हट गया है. पुलवामा के त्राल सेक्टर में आतंकियों ने गुर्जर समुदाय के दो लोगों को पहले अगवा किया और फिर मौत की नींद सुला दिया. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के 22 दिन बाद इस आतंकी घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया है. इसी बीच आतंकियों ने अनुच्छेद 370 के खिलाफ लोगों को एकजुट होने के लिए पोस्टर भी चिपका दिए हैं. पोस्टर लगाने का काम हिज्बुल के आतंकियों ने अंजाम दिया है. देखें देश तक का ये एपिसोड.

In a first such incident after the special status of Jammu and Kashmir was revoked, suspected militants on Monday abducted two members of the nomadic Gujjar community from a forested area in Pulwama district and later shot one of them dead, police said. Abdul Qadeer Kohli of Rajauri district and Manzoor Ahmed of Khonmoh area of Srinagar were abducted by unidentified gunmen from 'Dhok', a temporary shelter, from the forested area of Tral in Pulwama district.

Advertisement
Advertisement