आजतक के ऑपरेशन जेएनयू पर हर तरफ हड़कंप है. दिल्ली पुलिस भी अब जेएनयू की साजिश से परदा उठाने के लिए आजतक के खुलासे का इस्तेमाल कर रही है. इसी आधार पर उसने स्टिंग में कैद अक्षत अवस्थी और रोहित शाह को समन भेजा है. हालांकि उनका फोन बंद है और वो कहां हैं ये भी पता नहीं चल पा रहा है. देश तक में देखिए पूरी रिपोर्ट.