लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी भी कांग्रेस पद से इस्तीफा दे चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि उन्होंने महाचचिव पद से आज इस्तीफा नहीं दिया बल्कि 8-10 दिन पहले ही इस पद से इस्तीफा दे चुके हैं.