scorecardresearch
 
Advertisement

देश तक: भारत की चीन को दो टूक, शांति कायम करना दोतरफा जिम्मेदारी

देश तक: भारत की चीन को दो टूक, शांति कायम करना दोतरफा जिम्मेदारी

भारत और चीन के बीच कल लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर 11 घंटे हुई बातचीत पर आजतक को बड़ी जानकारी मिली है. सूत्रों से खबर है कि बैठक में भारत की ओर से चीन को साफ कह दिया गया है कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नई रणनीति के तहत इससे निपटा जाएगा, जिसमें गोली चलाना भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, मोल्डो में कल दोनों देश के सैन्य कमांडरों के बीच हुई 11 घंटे की बातचीत में तनाव कम करने पर सहमति बनी, लेकिन तनाव घटाने के लिए दोनों देश की सेना मौजूदा स्थिति से कैसे पीछे हटे, इसका रास्ता निकाला जाएगा. एलएसी से तोपखाना और सैनिक साजो सामान को भी पीछे हटाने पर सहमति बनी है. देखिए देश तक में पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement